नवगछिया: परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी पवन कुमार झा ने विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को एक आवेदन दिया, जिसमें बैकुण्ठ दातव्य आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई।
पवन कुमार झा ने बताया कि 1954 में खगड़ा ग्राम के बैकुण्ठ प्रसाद सिंह ने एक एकड़ जमीन दान देकर इस अस्पताल की स्थापना की थी। वर्ष 2000 तक यह अस्पताल स्थानीय लोगों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था, लेकिन नए डॉक्टरों की नियुक्ति न होने के कारण यह बंद हो गया और जर्जर हो गया।
उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो वर्षों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयास से अस्पताल के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ है। अब यह दो कमरों का अस्पताल बनकर तैयार है और डॉक्टर और दवाओं का इंतजार कर रहा है।
पवन कुमार झा ने विधायक को बताया कि विक्रमशिला सेतु पथ और 14 नंबर रोड के बीच स्थित इस अस्पताल के खुलने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा, क्योंकि इस क्षेत्र में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं होने के कारण घायलों को भागलपुर और सिलीगुड़ी तक जाने में कठिनाई होती है।
उन्होंने अनुरोध किया कि अस्पताल को पूरी सुविधाओं के साथ चालू करने और डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की जाए, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें।