


नवगछिया – परवत्ता पंचायत में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ऊर्फ गोपाल मंडल परबत्ता में रामोतार मंडल घर से लेकर पन्नी लाल मंडल तक पीसीसी सड़क का चार सौ पचास फिट शिलान्यास किया. इस अवसर पर भूतपूर्व प्रमुख गुलचरण मंडल, आनंदी मंडल, प्रभा कर झा, संजय साह, कुणाल सिंह परबत्ता पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
