बिहपुर -प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में निजी कोष से स्मार्ट क्लास की शुरुआत माननीय विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र जी के हाथों से किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती ममता देवी के द्वारा किया गया.विद्यालय प्रधान द्वारा अतिथियों के स्वागत उपरांत माननीय विधायक को विद्यालय के लिए शौचालय, पुस्तकालय, और बच्चों के बैठने के लिए बैंच डेस्क की मांग की गई.
माननीय विधायक द्वारा विद्यालय की व्यवस्था और सीमित संसाधन के बाबजूद उपलब्ध व्यवस्था पर खुशी जाहिर की गई और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह शिक्षकों से किया गया. समारोह में ग्रामपंचायत धर्मपुरत्ति के सभी विद्यालय के प्रधान सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया धीरज कुमार, बिभा कुमारी, राजेंद्र रविदास, अमर गुप्ता,बिभा कुमारी, राजेश पंडित, शशि यादव, रूबी कुमारी, लता कुमारी, मीना कुमारी, नदीम सबा, ग्रामीणों में कन्हैया चौधरी, राजेश सिंह, संभु बाबा, शकुन्त तिवारी, ज्ञान कुमार, सौरभ कुमार, अविनाश कुमार ,गौरी चौधरी,अनिल चौधरी,
ललित चौधरी विकास कुमार, सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
विधायक द्वारा पूरे कार्यकाल में शिक्षा खाशकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष महत्व देने की बात कही गई. विद्यालय की जरूरतों जैसे बेंच डेस्क, शौचालय, पुस्तकालय, और पहुंच पथ निर्माण का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रमंडलीय सचिव ब्रजराज चौधरी द्वारा किया गया. मौके भाजपा के नेता रुपेश कुमार, गगन सिंह, ज्ञान कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे .