

नारायणपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने नारायणपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो सड़कों का शिलान्यास किया है. जिसमें बिहपुर गनौल रोड से मिडिल स्कूल नवटोलिया से बासा बांध तक बनने वाली सड़क की लागत एक करोड़ साठ लाख की लागत है. दूसरी तरफ विधायक ने पीएमजीएसवाई रोड रायपुर पश्चिम टोला तक बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा का विकास द्रुतगति से हो इसके लिये वे संकल्पित हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार 17 जुलाई को खरीक के घ्रुवगंज के कन्हैया कुमर के घर से जगतपुर गांव का बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जाएगा. इस अवसर पर दिनेश यादव, डॉ संजीव कुमार, अरविंद चौधरी, कुमार गौरव, संजय शर्मा, पवन यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, शशिभूषण यादव, विंदेश्वरी शर्मा, भारतेंदु मिश्र, कमलरंजन समेत कई भाजपा जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.