विधायक श्याम बाबु यादव के अंगरक्षक को10 लाख रूपये दहेज नहीं देने पर पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगायासंवाद सहयोगी, नवगछिया:
पिपरा पूर्वी चंपारण के विधायक श्याम बाबु यादव के अंगरक्षक पर दस लाख रुपये दहेज नहीं देने पर पत्नी ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाई हैं। इस संबंध में रंगरा ओपी क्षेत्र के झल्लुदास टोला निवासी अनिरूद्ध साह की पुत्री कौशल्या कुमारी ने नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को आवेदन न्याय की मांग किया हैं।
पीड़ित महिला एसडीओपी के पास पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई। महिला ने बताई कि आठ मई वर्ष 2017 को मेरी शादी हिंदू रिति रिवाज के अनुसार मधेपुरा जिला के चौसा थाना के अभिरामपुर बासा निवासी अंगद कुमार साह के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद मेरे पति को बिहार पुलिस में नौकरी लगी। सर्विस होने के बाद पति व ससुराल वाले10 लाख रूपये दहेज में मांगने लगे। दहेज नहीं देने पर देवर प्रीतम कुमार साह, गौतम कुमार साह, बिट्टु कुमार साह, सुलोचना कुमारी मारपीट करते हैं।
शादी से डेढ़ वर्ष का बालक भी हैं। मैं इसके विरोध में चौसा व महिला थाना में आवेदन देकर थक चुकी हूं किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। मुझे व मेरे बच्चों को वहां पर कोई अधिकार नहीं मिलता हैं। इसकों लेकर न्ययालय से नोटिस भी भिजवाया। इस पर अंगद कुमार मेरे मायके आकर मेरे पिता व भाई के साथ मारपीट किया। मेरे भाई गुलशन कुमार का हाथ तोड़ दिया। मुझे जान मारने की नियत से अभिरामपुर लेकर जाना चाहा। मेरे पिता ने रंगरा ओपी की पुलिस को जानकारी दिया।
अंगद कुमार स्वयं थाना जाकर कहा कि अभी मैं विधायक श्याम बाबू यादव का अंगरक्षक हूं। जिससे रंगरा ओपी प्रभारी मेरे पिता को पुलिसिया रौब दिखाकर पति के साथ अभिरामपुर भेज दिया। वहां जाने के बाद देवर प्रीतम कुमार साह आर्मी जवान हैं। वे अपने सरकारी आर्म्स लेकर अभिरामपुर आया। प्रीतम कुमार साह, सास, ननद, ने मुझे घर में बंद कर मारपीट किया। दो दिन बाद माता पिता को सूचना दिया। उन लोगों ने चौसा थाना में आवेदन दिया। चौसा थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर मुझे व मेरे बच्चे की जान बचाई।
इस घटना से मैं पूरी तरह टूट गई हूं। मैं अपने पिता की माली हालत को देखते हुए आपको आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही हूं। आवेदन की प्रतिलिपि नवगछिया एसपी, डीएसपी मुख्यालय नवगछिया, डीआइजी भागलपुर, बिहार महिला राज्य आयोग पटना, पुलिस महानिदेशक पटना, बिहार के मख्यमंत्री, जिलाधिकारी मधेपुरा, आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा, आरक्षी अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी को दिया गया हैं।