नवगछिया : वरिष्ठ नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए नवगछिया विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय नवगछिया में विधिक सेवा कार्यालय का शुक्रवार को जिला जज ने उद्घाटन किया. मौके पर जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडे ने बताया कि वर्ष 2007 में संसद में वरिष्ठ नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए नया एक्ट बनाया गया था. उस एक्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं हुआ था. बुजुर्ग को पता ही नहीं होता गुजारा भत्ता व मेंटेनेंस कैसे प्राप्त करना होगा. इसको लेकर विधिक सेवा कार्यालय आरंभ किया गया है. उसमें एक अधिवक्ता व पीएलवी को नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी हो रही है तो विधिक सेवा कार्यालय में पहुंच कर पीएलवी से सम्पर्क करेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्य किया जायेगा.
अपनी समस्या पीएलवी के माध्यम से प्राधिकार पहुंचायें बुजुर्ग
हमारे समाज में बुजुर्गों की स्थिति खराब होती जा रही है. उसका परिवार ठीक से उनका देखरेख नहीं करते हैं. उन लोगों को न्याय दिलाना है. जो वृद्ध चल नहीं पाते हैं, घर में ही रहते हैं. परिवार उनकी देखभाल नहीं कर पाते हैं. वृद्ध को केवल अपनी समस्या विधिक सेवा कार्यालय में पीएलवी के पास किसी माध्यम से पहुंचानी होगी. पीएलवी उसके घर जाकर सारा कार्य कर देगी.
मौके पर जिला जज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशांत रंजन, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राकेश रंजन सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति सचिव चंदन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आस्था भारती, मुंसफ जिला विधिक प्राधिकार के सचिव, नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्रा, लीगल ऑफिसर नंदलाल यादव, पीएलवी में हरिवंश झा मौजूद थे.