नवगछिया: – रंगरा के सहौरा में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का दो दिनों तक लगातार पुजन, हवन कार्य के साथ शनिवार को छात्र छात्राओं ने भावपूर्ण होकर मां की प्रतिमा को जयकारे के साथ भाड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसजर्न स्थानीय नदी में किया इस बीच माहौल भक्तिमय बना रहा श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया वहीं इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवश का पर्व एक साथ होने पर महौल आनंदपूर्वक रहा
वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को सभी धनों में श्रेष्ठ माना गया है मां सरस्वती ज्ञान के साथ वाणी तेज बुद्धि और कला में निपुणता भी देती है बुद्धि ज्ञान के बिना धन वैभव व्यर्थ को माना गया है
मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, बरूण यादव, सन्नी कुमार , रिंकज कुमार कुमार,राजीव कुमार ,मिथुन कुमार, पियुष यादव, धिरज कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे