


नवगछिया : विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की तैयारी थाना क्षेत्र में पूरी कर ली गयी है.सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र -छात्राओं में सरस्वती पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.थाना क्षेत्र में एक सौ से अधिक लोगों ने सरस्वती पूजा हेतु अनुज्ञप्ति लिया है तथा सैकडों लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई किया है.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा में हुडदंग करने वाले व पूजा पंडालों में अश्लील गाना बजाने व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने वालों पर कडी कार्रवाई की जायेगी.

