


बिहपुर:शनिवार को बिहपुर
प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनवर्षा दियारा मेें कक्षा आठ की छात्रा जागृति कुमारी अचानक से बेहोश हो गई । प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि बच्ची के बेहोश होने पर शिक्षकों ने उसके स्वजन को सूचित किया। बच्ची के अचानक हुई बेहोशी के कारण शिक्षक भी डर गए । बच्ची को लेकर शिक्षक अविलंब बिहपुर सीएचसी पहूँचे ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची के ठीक हो गई।जिसके बाद उसे सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया।बच्ची के पिता सोनवर्षा वार्ड नंबर 14 निवासी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि उसकी बेटी को अचानक से किसी बात व घटना का डर लग जाने की समस्या है। पूर्व में भी इस प्रकार वो कई बार डरी है।

