नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत अंगर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशाटोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव निभा कुमारी का फर्जी हस्ताक्षर कर एचडीएफसी बैंक भागलपुर से रुपए निकालने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सचिव को बैंक से फोन कर पुछा गया।इस बाबत विद्यालय की सचिव निभा कुमारी, सदस्य पूजा देवी, सरिता देवी, मुन्नी देवी ने आवेदन देकर नारायणपुर बीईईओ,नारायणपुर बीडीओ एवं भवानीपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। मामले में सचिव निभा कुमारी बताती है कि फुलेश्वर शर्मा एचडीएफसी बैंक भागलपुर में मेरा फर्जी हस्ताक्षर करके रुपए का निकासी करता है। जिसका अभी तक बैठक करके हिसाब नहीं दिया है। दो दिन पूर्व निभा कुमारी का फर्जी हस्ताक्षर करके एचडीएफसी बैंक भागलपुर रुपए निकालने के लिए प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा गया तो बैंक मैनेजर ने निभा कुमारी को फोन लगाकर पूछा कि क्या इस चेक पर आपका हस्ताक्षर है। मध्यान भोजन की राशि फुलेश्वर शर्मा निकालने आया है ।
निभा कुमारी को झटका लगा और वह बैंक मैनेजर से कहती है कि अभी तक चेक पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है। तब इस मामले का खुलासा हुआ। प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा ने पूर्व में कई बार फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से रुपये का निकासी गया है। जिसे निजी कार्य में खर्च भी कर चुका है। निभा कुमारी कहती है कि विद्यालय में एमडीएम भोजन भी बहुत घटिया बनता है। विद्यालय में चावल की गुणवत्ता खराब है। वहीं मामले में प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं। एमडीएम विद्यालय में बढ़िया से चल रहा है।