


बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय हरिजन टोला भ्रमरपुर की छत से आठ वर्षीय कक्षा दो में पढ़ने वाली बच्ची सुहानी कुमारी गिरकर जख्मी हो गई.बच्ची का दांत टूट गया और चोट भी आई.विद्यालय के किसी शिक्षक द्वारा बच्ची को अस्पताल नही पहुंचाया गया,ना ही किसी प्रकार की मदद की.बच्ची के गिरने के बाद साथी बच्चे ने उसके पिता अजीत रविदास को सूचना दिया.सूचना अजीत दौड़े- दौड़े आये और बच्ची को बिहपुर सीएचसी इलाज के लिये लेकर आये.बच्ची की इलाज के बाद परिजन इसे अपने साथ घर ले गये. बच्ची खतरे से बाहर है.
