


नारायणपुर प्रखंड के एनएच 31 किनारे मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में शुक्रवार को करीब 10 बजे चारदिवारी से गिरकर चौथी कक्षा के छात्र मयंक कुमार घायल हो गया. शिक्षकों ने जख्मी छात्र का प्राथमिक उपचार कराया.मिली जानकारी के अनुसार बच्चा का एक पैर टूट गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुुर रेफर किया.
