


नारायणपुर – प्राथमिक विद्यालय रायपुर पछियारी टोला परिसर में गॉव के ही उचक्कौं द्वारा जबरदस्ती घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो अकरम अली ने नारायणपुर अंचल अधिकारी को संपूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पहले भुधन मुनी और पंकज मुनी ने मवेशी जोड़ने के लिए विद्यालय परिसर में बथाना बनाया इसके बाद शुक्रवार को वह उस जमीन पर ईंट जोड़कर दिवार बनाने लगा। मना करने के बाद भी उसने काम को नहीं रोका। इस बारे में प्रभारी अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ से पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उसने कॉल प्राप्त नहीं किया। जिसके कारण संपर्क नहीं हो सका।

