बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला,औलियाबाद के प्रतिभागी छात्राओं,प्रभारी व शिक्षकों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया.मौके पर स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने छात्राओं को लगन व अनुशासन के साथ पढ़ने व आगे बढ़ने को कहा.उन्होंने कहा कि अब लड़कियां भी उड़ाने फाईटर प्लेन लगी है।हमारी बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं है.वहीं मुखिया उषा निषाद ने कहा कि बेटियों ने अपने प्रतिभा से न सिर्फ अपने स्कूल व अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले में.
अपने पंचायत का नाम भी रोशन किया है.पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,शिक्षक अनिल कुमार दीपक व चंद्रभूषण ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.वहीं इस मौके पर स्कूल प्रभारी स्वेता कुमारी को अंगवस्त्रम व जिले में अव्वल आई छात्राओं को अंगवस्त्रम व पठन-पाठन सामग्री भेंटकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया.ज्ञात हो कि सैंडिस कंपाउंड में बिहार दिवस पर 22 मार्च को आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इस स्कूल की कक्षा छह से आठ तक की कुल आठ छात्राओं.
राखी,अंशु,पलक,मीनाक्षी,अलका,प्रेमलता,साक्षी व ब्यूटी ने बिहार राज्य की प्राचीन लोकनृत्य झिझिया की मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह व अधिकारियों की खूब तालियां बटोरी थी।इधर स्कूूल में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक-शिक्षिका अनिता कुमारी,रविशंकर झा,रजनीकांत रंजन,रोमा कुमारी,क्रांति कुमारी,दयानंद यादव व मनीष कुमार समेत टोलासेवक तबरेज आलम आदि मौजूद थे ।