


नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक में बुधवार को विश्व यकृत (लीवर) दिवस मनाया गया . बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक रविकांत शास्त्री ने बताया गया कि यकृत से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 19 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है. यकृत मानव मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे जटिल और दूसरा सबसे बड़ा अंग है .यह आपके शरीर के ‘पाचन- तंत्र’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
मौके पर शिक्षक शिक्षका समेत छात्र छात्रा उपस्थित रहें.
