भागलपुर जिले की सात सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर हुई। भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय को मामूली वोटरों के अंतर से हरा दिया। गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चुनाव जीत गए हैं।
जिले की सात सीटों की गिनती जब शुरु हुई तो महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। लेकिन समय के साथ सीन बदलता रहा। दस बजते ही सभी सीटों पर एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि जिले की चार सीटों पर लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा है लेकिन किसी प्रत्याशी को मतदाताओं को स्वीकार नहीं किया। हर सीट पर महागठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर बनी हुई है। महिला पालीटेक्निक में चल रही मतो की गिनती धीरे है। बाकी जिले की सात सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। सुल्तानगंज में जदयू और कांग्रेस के बीच बहुत अधिक वोटो का अंतर नहीं है। भागलपुर, गोपालपुर, कहलगांव और बिहपुर में एनडीए का अंतर हजार से ज्यादा हो गया है। महिला आइटीआइ में जिले के, सुल्तानगंज, कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती चल रही है। प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से वोटों की गिनती 9 बजे के बाद शुरू हुई।