


नवगछिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पूरब टोला तेतरी में शनिवार की सुबह खेल के दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेतरी निवासी आठवीं कक्षा का छात्र गौरव कुमार (पिता अवधेश साह, उम्र 14 वर्ष) अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था, इसी क्रम में कूदने के दौरान उसका बायां पैर टूट गया। घटना के तुरंत बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभु साह ने घायल छात्र को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।
मायागंज अस्पताल में छात्र के पांव का प्लास्टर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक गौरव को लगभग एक सप्ताह से दस दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
