नारायणपुर : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर के पत्र के आलोक में ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल में बाल प्रहरी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार चंदन ने बताया की विद्यालय के वर्ग नवम से लेकर बारहवीं तक के बच्चों का चयन विद्यालय कमिटी द्वारा किया गया है जिसमें विद्यालय की ओर से चयनित छात्राओ को टी शर्ट, टोपी, बेच देकर बाल प्रहरी के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।
जिसमें मुख्य बातें विद्यालय के आस पास नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरूपयोग के किसी भी गतिविधि के बारे में सतर्कता एवं संवेदनशीलता हेतु बाल प्रहरी को अवगत कराया गया। इससे पूर्व छात्राओं के चयन हेतु कमिटी में वरीय शिक्षक शंकर कुमार, मुरली धर शर्मा, मनीषा राम, सिंधु कुमारी, गार्गी पाटिल आदि ने किया। नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राचार्य डॉ. कुमार चंदन और मेंटर के रूप में डॉ. कंचन माला थी।
बाल प्रहरी के रूप में कुल बीस छात्राओ का चयन हुआ है जो समाज में नशीली एवं मादक पदार्थों के सेवन न करने के लिए समाज को जागरूक करेगी।