

इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रूगंटा बालिका नवगछिया में स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित
नवगछिया: अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के तत्वाधान में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रूगंटा बालिका नवगछिया में स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कोमल कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अमोली कुमारी, और तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी कापरी को दिया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में उन्नती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, करिश्मा कुमारी ने द्वितीय स्थान और अल्का कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनामिका कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि कुमारी, और तृतीय पुरस्कार संजना कुमारी को दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई।
इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्ष डॉ. बरूण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, आइसीटीसी के काउंसलर अजय कुमार सिंह, और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

विद्यालय के प्राचार्य ने इस आयोजन की सराहना की और इसे छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया। इस प्रतियोगिता से छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।