दिनांक 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में एनिमल पार्टी तथा प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता मनाई गई। कक्षा अरुण से प्रथम तक के भैया बहनों द्वारा एनिमल पार्टी एवं द्वितीय से पंचम तक के भैया बहनों द्वारा प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद,मनोज तिवारी एवं कक्षा पंचम की बहना श्रेया भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। भैया बहनों को उनके रूचि अनुसार आगे बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
खेल खेल में शिक्षा प्रदान करना कार्यक्रम का उद्देश्य है आज एनिमल पार्टी में उत्साह पूर्वक भैया/बहनों ने भाग लिया जिसमें वाटिका स्तर पर अरूण से प्रथम भैया बहन ने विभिन्न प्रकार के जानवरों के मुखड़े का प्रयोग करते हुए जानवरों को पहचानने एवं उनकी आवाज जानने का प्रयास किया ।वहीं प्रेरक प्रसंग कक्षा द्वितीय से पंचम तक के भैया बहनों ने तरह-तरह के प्रेरक प्रसंग सुनाकर एवं सुनकर उससे ज्ञान प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों को तैयार करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सुप्रिया कुमारी एवं अंजू रानी का रहा। बच्चे इतने उत्साहित थे कि जानवरों का मुखड़ा पहनकर विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे।
आज वंदना स्थल पर कक्षा पंचम की बहन श्रेया भारती के जन्मदिवस पर अभिजीत आचार्य द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से बहन को बधाई एवं शुभकामना दी गई। प्रेरक प्रसंग में कक्षा पंचम की बहन बिंदू साह रौली ने प्रथम स्थान एवं कक्षा चतुर्थ की बहन पुष्पा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद,राजीव वर्मा,धर्मेंद्र कुमार,मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, नरेंद्र कुमार ,उपेंद्र प्रसाद साह, सुबोध झा ,सुबोध ठाकुर ,संजीव ठाकुर ,गोपाल प्रसाद सिंह ,शशिकांत गुप्ता ,अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, दीपक कुमार, अंजू रानी, सुप्रिया कुमारी ,ललिता झा एवं रेणू कुमारी उपस्थित थे।