


गोपालपुर – परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता गांव में नागेश्वर साहू के घर पर नवगछिया बिजली विभाग के कनीय अभियंता की टीम के द्वारा छापेमारी किया गया .नागेश्वर साह द्वारा मोबाइल टावर में बिजली की आपूर्ति चोरी कर की जा रही थी. कनीय अभियंता द्वारा नागेश्वर साहू एवं पुत्र ललित कुमार के ऊपर विद्युत अधिनियम के तहत मामला परबत्ता थाना में दर्ज कराया गया. इस मामले में ₹946670 का जुर्माना किया गया है.
