प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर बस स्टैंड से रायपुर को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क किनारे ट्रांसफर्मर के पास विधुत प्रभावित अर्थिग के तार के झटके से नारायणपुर निवासी पशुपालक लुरी यादव की गाय की मौत बुधवार की संध्या हो गई.युवा नेता सुमित कुमार ने बताया कि इसी जगह पर एक माह पुर्व गरीब मवेशी पालक जिन्होंने ब्याज पर कर्ज लेकर भैंस खरिदे थे 15 दिन बाद ही भैंस की मौत बिजली की झटके से हो गई थी.नारायणपुर विधुत विभाग के जेई को सबग्रीड जाकर मानव बल के द्वारा तार को बदलने के लिए आग्रह करने के वावजूद उनकी उदासीनता के कारण दोबारा उसी जगह पर गाय की मौत हो गई जिससे पशुपालक को 10 लीटर दुध देने वाली गाय लगभग 60 हजार की आर्थिक क्षति हुई.जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गया तो देर संध्या लगभग 7:30 बजे भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, जे ई विकास कुमार, पशुपालक चिकित्सक पप्पू राम घटनास्थल पर पहुंच जॉच पड़ताल में जुटे थे. अभाविप के सुमित कुमार, पंकज कुमार ,मुकेश कुमार, टिंकु कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी अपने रवैये में सुधार नहीं लाएंगे तो उनके विरो चरणबद्ध ऑदोलन किया जाएगा.वहीं जेई विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी सहायता राशि पशुपालकों को मुहैया कराया जाएगा.