


नारायणपुर : खगड़िया जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी हरिनाथ पंडित के पुत्र टुनटुन पंडित एवम रंजीत पंडित के पुत्र रमनजीत पंडित बिजली के झटका लगने के कारण मुर्छित हो गया. परिजनों ने आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दुधैला गांव में भवन का निर्माण कार्य के दौरान लोहे का सरिया बिजली के तार में सटने से विद्युताघात से झटका लगने से तत्क्षण बेहोश होकर गिर पड़ा.
