भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन पर पूरे शहर में उत्सव प्रारंभ हो चुका है, शहर में गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना प्रारंभ हो गई है, शहर के सभी गणेश मंदिर में गणपति हवन, अभिषेक व सहस्त्रनाम अर्चना के साथ गणेश जी को विराजमान किया गया ।चतुर्थी उत्सव पर शहर में जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्तियां घरों व पंडालों में स्थापित कर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
कोविड-19 महामारी के 2 साल बाद पंडालों में इस बार भक्त स्वतंत्र रूप से बिना किसी गाइडलाइंस के दर्शन कर पा रहे हैं, कई घरों में भक्त गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर गणेश उत्सव पर्व मना रहे हैं तो कई जगह पंडाल सज कर तैयार हो गए हैं । पूरा पंडाल रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहा है।
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,
आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के मिर्जानहाट, स्टेशन चौक, नाथनगर ,तिलकामांझी, खंजरपुर ,मायागंज, सिकंदरपुर ,बरारी के अलावे कई क्षेत्रों में गणपति की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है और यह महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा।कई जगह भगवान गणेश को मोदक का भोग भी लगाया गया है।