नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में विज्ञान सप्ताह मनाया गया। जिसमें विधालय के भैया बहनौं द्वारा 25 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरे सप्ताह प्रतिदिन भैया/बहनों के द्वारा वंदना सभा में विज्ञान के वैज्ञानिकों की जीवनी पर चर्चा की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा के द्वारा विज्ञान की महत्ता एवं इनके मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।साथ ही विज्ञान प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा सभी भैया/बहनों के विज्ञान से संबंधित आकर्षक प्रोजेक्ट बनाने के लिए तरह – तरह के विषयों को दिया गया। सभी भैया/बहन अपने-अपने प्रोजेक्ट मॉडल के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विद्यालय के संरक्षक सह जिला संघचालक पुर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव,
विधालय विकास समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह,सचिव दिनेश कुमार यादव के साथ निरिक्षण कर सभी बच्चों के प्रोजेक्ट का सराहा गया।बेहतर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्रोजेक्ट मॉडल को चयनित कर विधालय परिवार द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अतिथि के द्वारा पुरस्कृत कर भैया बहनौं को सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान सप्ताह के अवसर पर प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। जिसमें भैया-बहनों की सहभागिता सराहनीय रहीं।प्रसन्नमंच में विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी
आचार्य/दीदी जी शिक्षकेत्तर कर्मी समेत छात्र छात्रा मौजूद थे।