


नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा, नगरपारा, भवानीपुर व बीरबन्ना गांव में सोमवार को करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राधा-कृष्ण सिंह के नेतृत्व में विजन बिहार का 2025 में ऐजेंडा का आमंत्रण कार्ड बांट कर एक मार्च को टीएमबीयू के मल्टी पर्पस हाॅल आने को ज्यादा से ज्यादा लोगों से कहा . करणी सेना जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक विशेषज्ञों, आर्थिक मामले के जानकर से सलाह मशवरी होगी.जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी होगें. मौके पर जिला महासचिव राहुल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत चौरसिया, धीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
