



बिहपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार ठाकुरबाङी से विजयादशमी पर्व पर आरएसएस स्वयंसेवक ने जिला संध चालक राजेन्द्र यादव के नेतृत्व पथ संचलन निकाला गया। स्वयंसेवक को बौद्धिक जिला संधचालक के द्वारा हुआ.पथ संचलन ठाकुरबाङी से निकलकर सब्जीमंडी होते हुए चौदह नंबर सङक से बलहा, बीरबन्ना व सतियारा होते हुए भ्रमरपुर इंटर महिला महाविद्यालय प्रांगण में शस्त्र पूजन के साथ समापन हुआ. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सुग्रीव, संजय कुमार झा, विजय सिंह कुशवाहा,राकेश बजाज सहित अन्य कई गांव के स्वयंसेवक मौजूद थे।.
