नवगछिया संगठन जिला जदयू के जिला कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास पुरुष के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में बूथ स्तर तक हजारों कार्यकर्ताओं ने मनाया. नीतीश कुमार ने बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल दी है.
उन्होंने विकास की लंबी लकीर खींच दी है जो इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा. जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारधारा के असली वारिस हैं. समावेशी विकास और सामाजिक न्याय के पूरोधा नीतीश कुमार युग पुरुष हैं. मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मीडिया सेल जिला संयोजक प्रिंस पटेल, रूपक पटेल, संजीव कुमार, हरशंभू सिंह, त्रिपुरारी कुमार भारती, सुरज कुमार, अमन कुमार, किरण झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.