


नवगछिया के पूर्वी केबिन पर ओवरब्रीज निर्माण की प्रक्रिया में नवगछिया के लोगों को विकास का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. निर्माणाधीन ओवरब्रीज के रास्ते से 33 पेड़ों को काट हटा दिया गया है. सभी वृक्ष बड़े और छायादार थे. हालांकि जो भी किया गया वह वन विभाग की सहमति से किया गया. काटे गए वृक्षों में पीपल, आम, यूकेलिप्टस, महोगनी जैसे वृक्ष शामिल है. नवगछिया के रेंजर पीएन सिंह ने बताया कि करीब 33 पेड़ों को काटा गया है और एक पेड़ एमसोल जिसे नर्सरी में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कटेगा काटे गए पेड़ों की राशि विभाग में जमा की गई है उस राशि से अन्य जगहों पर वृक्ष लगाए जाएंगे.
