नवगछिया के नए एसडीओ उत्तम कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यकय में कहा कि विकासात्मक कार्य उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना धरातल पर पारदर्शिता पूर्वक उतरे यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि जमीन विवादों का भी तेज गति से निपटान करना उनकी प्रथमिकता है. उन्होंने अनुमंडल के अलग अलग क्षेत्रों के पदाधिकारियों से बाढ़ और विभिन्न बांधों की स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को उन्होंने जाह्नवी चौक – इस्माइलपुर रिंग बांध की स्थिति का भी जायजा लिया है. बांध की स्थिति वर्तमान में ठीक – ठाक है. बांध पर प्रेशर है लेकिन जल संसाधन विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मौके पर ही जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से बचाव कार्य की तैयारी की भी जानकारी ली है. उन्होंने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की.