

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी विकास यादव हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अपराधी खरीक थाना क्षेत्र के निरंजन नगर निवासी कैलाश चौधरी को नवगछिया पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल, पांच गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने उसे निरंजन नगर स्थित घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है. हत्या आर्म्स एक्ट लूट जैसे जघन्य अपराध के मामलों में कैलाश चौधरी वांछित रहा है. 22 जनवरी को बिहपुर थाना क्षेत्र के जमालदीपूर्णके समीप एक बगीचे में हुए विकास यादव की अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था. विकास यादव हत्या कांड के मामले में कैलाश अभियुक्त था. कैलाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कैलाश चौधरी अपने घर पर आया हुआ है. सूचना के आधार पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिस बल को शामिल कर निरंजन नगर स्थित कैलाश चौधरी के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कैलाश चौधरी भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर उसके आंगन में ही पकड़ लिया. तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं चार गोली बरामद किया. एसपी ने कहा कि आर्म्स बरामद होने के मामले में भी खरीक थाना में इनके विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने कहा कि कैलाश चौधरी शातिर अपराधी रहा है. गंगा दियरा एवं 14 नवर सड़क पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था कैलाश चौधरी की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है.