


नवगछिया के परबत्ता थाना विक्रमशिला पहुंच पथ के टेक्नोमिशन स्कूल पास डेढ़ सौ कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मद्य निषेध टीम पटना व परवत्ता थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पिकअप से शराब बरामद की है. भागलपुर से पिकअप नवगछिया की ओर जा रही थी. टेक्नोमिशन के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच की तो पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया है. चालक देवघर जिले के मोहनपुर थाना श्रीरामपुर का सलीम अंसारी है.

