0
(0)

उद्घाटन के लिए भव्य जर्मन हैंगर पंडाल, मंच तैयार

@ डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने किया महोत्सव स्थल का निरीक्षण।
@ बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि नाराज चल रहे प्रखंड के सभी मुखिया को आमंत्रण प्रेषित करें।
@ डीडीसी ने कहा महोत्सव का उद्घाटन सांसद करेंगे, सांसद ने कहा संसद सत्र चल रहा, उद्घाटन के मौके पर रहना मुश्किल।

प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2024 का आगाज को चंद घंटे शेष है। चमचम भव्य आकर्षक जर्मन हैंगर पंडाल व मंच उद्घाटन के लिए तैयार हो चुका है। पंडाल में वीवीआईपी व वीआईपी गैलरी में सोफा, दर्शक दीर्घा में कुर्सी लगा दी गई है। तेज विद्युत रोशनी में रंग – बिरंगे रेशमी कपड़ों से सुसज्जित मंच व पंडाल की खूबसूरती देखते बन रही है। शुक्रवार को उद्घाटन व अन्य कार्यक्रम की रस्म अदायगी के बाद सुरमई शाम से सूफी सह प्ले बैक सिंगर शबाब साबरी के सूफियाना व फिल्मी गीतों से गूंज उठेगा महोत्सव स्थल का चप्पा – चप्पा। उद्घाटन के मौके पर शहर – गांव से आए दर्शकों की अप्रत्याशित बेकाबू भीड़ शबाब साबरी के गीतों पर झूमेंगे, नाचेंगे और ठुमके भी लगाएंगे।
इसके पूर्व उद्घाटन सत्र में मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान, आयुक्त, भागलपुर – दिनेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक विवेक कुमार, एसएसपी आनन्द कुमार को पौधा देकर स्वागत किया जाएगा। संत जोसफ विद्यालय, एनटीपीसी, कहलगांव के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत गान प्रस्तुत करेंगे। इस रस्म अदायगी के बाद मंच पर उपस्थिति लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन व उदघाटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पश्चात जिलापदाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी स्वागत संबोधन करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार व तैयारी समिति के सदस्य पवन कुमार चौधरी विश्व विख्यात विक्रमशिला महाविहार पर आधारित जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
महोत्सव के प्रथम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आइओसीजी डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति होगी। वहीं अनवी सिंह की एकल प्रस्तुति, किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर द्वारा लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, सितार वादन, रंजीत कुमार (नालंदा), सुनील कुमार का लोक नृत्य के पश्चात कहलगांव की होनहार मिष्टी रानी अपने एकल मराठी नृत्य पर जमकर ठुमके लगाएगी। सुरमई शाम की दस्तक के साथ भागलपुर के सूफियाना बैंड द्वारा सूफी सॉन्ग की प्रस्तुति से महोत्सव का रंग चटक हो उठेगा। अंततः नशीली हो चुकी शाम के धुंधलके में प्ले बैक सिंगर शबाब साबरी के सूफी संग फिल्मी गीतों की फुहार जब बरसेगी तो श्रोताओं के ठंडा – ठंडा कूल – कूल तन – मन को झंकृत कर देगा।

बॉक्स खबर :

डीडीसी ने किया महोत्सव स्थल का निरीक्षण

कहा, यह आपका कार्यक्रम इसे सफल बनाएं इधर भागलपुर के डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने महोत्सव स्थल पहुंचे। भव्य पंडाल, मंच की खूबसूरती देखकर गदगद हो उठे। मौके पर उपस्थित स्थानीय पदाधिकारी एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीसीएलआर सरफराज नवाज, बीडीओ राजीव रंजन, तैयारी समिति के जिप सदस्य सोनी कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, डॉ प्रवीण राणा, पवन चौधरी, नितीन कुमार, पवन भारती, गौतम चौधरी, चीकू रघुवंशी सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों को कहा कि यह कार्यक्रम आपका है, इसे आप सफल बनाएं। कहलगांव बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी मुखिया को आमंत्रण पत्र प्रेषित किया जाए। सम्मान नहीं मिलने से दुखी धरोहर स्थल अंतीचक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ बैठक कर उनकी नाराजगी दूर करते दिखे।

बॉक्स खबर :
डीडीसी ने कहा महोत्सव का उद्घाटन सांसद करेंगे

सांसद ने कहा संसद सत्र चल रहा, आना मुश्किल मालूम हो कि पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में किसी उदघाटन कर्ता का नाम अंकित नहीं रहने की खबर गुरुवार को अखबारों की सुर्खियों में रहा। यहां यह भी मालूम हो कि उक्त आमंत्रण पत्र में सांसद का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में चस्पा था। इस खबर के बाद इस संशय को दूर करते हुए भागलपुर के डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने आज महोत्सव स्थल का निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का शुक्रवार को उद्घाटन सांसद अजय कुमार मंडल करेंगे। इधर गुरुवार की देर शाम सांसद ने बताया कि फिलहाल मैं दिल्ली में हूं। अभी संसद सत्र चल रहा है। शुक्रवार को भी संसद सत्र में भी मेरी उपस्थिति रहेगी। सो,विक्रमशिला महोत्सव के उद्घाटन में मैं अनुपस्थित रहूंगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: