


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस्माइलपुर थाना के जयमंगल टोला निवासी ज्योतिष कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है।
इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित बाइक की डिक्की में झारखंड से शराब खरीदकर बिहार लौट रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान दोनों आरोपित गिरफ्तार हुए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें जेल भेज दिया है।

