नवगछिया थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर गुरुवार देर रात पुलिस ने एक संदिग्ध पुलिस जवान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित जवान मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र का ओम प्रकाश है, जो भागलपुर पुलिस लाइन में कार्यरत है।
स्थानीय लोगों ने जीरोमाइल के पास शिवानी धर्मकांटा के पास दो व्यक्तियों को हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा और तुरंत नवगछिया थाना व 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ओम प्रकाश भागने लगा और करीब 400 मीटर दूर एक कंबल की दुकान की ओर बढ़ने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
हथियारों के साथ गिरफ्तार
तलाशी के दौरान ओम प्रकाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा और गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में उसने खुद को बिहार पुलिस का जवान बताया और कहा कि वह भागलपुर पुलिस लाइन में कार्यरत है। ओम प्रकाश ने यह भी स्वीकार किया कि वह दो अन्य व्यक्तियों के साथ जीरोमाइल आया था, लेकिन वे बाइक से उतरने के बाद वहां से चले गए। उसने उनके नाम भी पुलिस को बताए हैं।
प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने ओम प्रकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह अवैध हथियारों के साथ देर रात सड़क पर क्यों घूम रहा था और उसके साथियों का इसमें क्या रोल है। मामले की जांच जारी है।