बिहपुर- गुरुवार को बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया.वही वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर रविकांत साह ने जरूरी निर्देश दिए.वही बताया की घर में 6 फिट तक इसका छिड़काव किया जाएगा.
अपने -अपने घरों में खाने का सामान ढक कर एवं दीवाल पर कपड़ा, कैलेंडर इत्यादि हटाकर छिड़काव करना है. कालाजार जानलेवा बीमारी हैं. परंतु समय एवं समुचित इलाज से यह बिल्कुल ठीक हो सकता हैं. ज्ञात हो की एक माह पूर्व मोहम्मद बबलू राईन की कालाजार बीमारी हो जाने के कारण उसकी मृत्यु मायागंज में हो गया था. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीए शमशाद आलम, वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर संजीव कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमंत कुमार आदि उपस्थित थे.