


बिहपुर प्रखंड के नया टोला विक्रमपुर में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से मोहम्मद कारी लोकमान ने मोहम्मद मजीद, मोहम्मद इबरान,मोहम्मद अब्दुस,मोहम्मद इमामूल को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष से मोहम्मद इमरान आलम ने कारी लोकमान ,अब्दुल उर्फ ढोढो ,कोकिल राइन ,सदरुनिशा खातून,सुलेखा खातून को नामजद किया है. बिहपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
