


विक्रमशिला महोत्सव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं कहलगांव स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार विक्रमशिला महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकार शामिल होंगे जिसमें मशहूर गायक अल्ताफ राजा व सारेगामा फेम सुश्री के साथ-साथ इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी शिरकत करेंगे.

भागलपुर डीडीसी अनुराग कुमार ने ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. डीडीसी ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है. 18 व 19 मार्च को विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें क्षेत्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि विक्रमशिला महोत्सव में कई राजनीतिक बड़े चेहरे भी उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं.
