भागलपुर/ निभाष मोदी
दरभंगा के मशहूर कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से होगा महोत्सव का आगाज, राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ क्षेत्रीय कला भी लेंगे हिस्सा
भागलपुर,आगामी 18 और 19 मार्च को होने वाले विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहलगांव के प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास होने वाले कार्यक्रम स्थल पर जाकर जायजा लिया, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि महोत्सव के लिए राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकारों का चयन कर लिया गया है कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा लाज सलमान अली श्रेयसी चक्रवर्ती जैसी फनकार अपनी प्रस्तुति देंगी ,
वहीं उन्होंने बताया कि दरभंगा के मशहूर कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत होगी उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा वही पूरे कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के उद्घोष का रूपम त्रिविक्रम और भागलपुर के अजय अटल करेंगे, साथ ही जिलाधिकारी ने बताया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे ,कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों के लिए जल की व्यवस्था समुचित रहेगी वही अग्निशमन सेवा दल की.
टीम रहेगी यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर 9:00 बजे रात्रि तक चलेगा, कार्यक्रम बेहतर हो इसके लिए जिलाधिकारी ने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है, वही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लेकर उन्होंने कहा पत्र भेजा गया है लेकिन अभी सत्र चल रहा है इसलिए मुख्य अतिथि अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है, वही निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसएसपी आनंद कुमार डीडीसी कुमार अनुराग एसडीओ मधुकांत डीसीएलआर संतोष कुमार के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे।