विश्व नशा मुक्ति दिवस पर नवगछिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के कलबलिया धार से एक ट्रक शराब बरामद की है. मद्य निषेध टीम पटना को सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप ट्रक से मुज्जफरपुर जा रही है. गाड़ी भागलपुर व नवगछिया के रास्ते मुज्जफरपुर जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए मद्य निषेध पटना की टीम ने नवगछिया व परवत्ता थाना की पुलिस को अलर्ट किया. नवगछिया व परवत्ता थाना की पुलिस कलबलिया धार के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान भागलपुर से एक ट्रक आ रहा था.
शंका होने पर पुलिस ने ट्रक को रोक जांच की. ट्रक से काफी मात्रा में शराब बरामद हुई. ट्रक में इम्पीरियल ब्लू शराब 4383 लीटर बरामद हुई. 180 एमएल के 493 कार्टून में 96 सौ बोतल, 750 एमएल के 295 कार्टून में 3540 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. नवगछिया थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मध्य निषेध पटना की टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार, अनि आशुतोष कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, अनि अजीत कुमार, अनि उमाशंकर सिंह, एलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित मौजूद थे.