भागलपुर-नवगछिया मुख्य मार्ग पर विक्रमशिला सेतु पर मिनी हाईवा और ओवरलोड ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में मिनी हाईवा सेतु की रेलिंग को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गया। गनीमत रही कि वाहन नदी में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
भागलपुर की ओर से आ रहे छड़ लदे ओवरलोड ट्रक ने सामने से मिनी हाईवा को टक्कर मारी। इसके बाद मिनी हाईवा करीब 100 मीटर दूर जाकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और उसमें फंस गया। टक्कर से विक्रमशिला सेतु की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पांच घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।
हादसे में मिनी हाईवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार और ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित हो गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
विक्रमशिला सेतु पर मौजूद राहगीरों ने हादसे को भयावह बताया और कहा कि पुल पर ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल पर यातायात व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।
पांच घंटे तक लगे जाम के कारण विक्रमशिला सेतु पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।