


नवगछिया: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के जाह्नवी चौक के पास टीओपी प्रभारी द्वारा एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के एम्बुलेंस चालक लाल बहादुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्याम भक्त मंडल द्वारा नवगछिया से भागलपुर तक पैदल निशान शोभा यात्रा निकाली गई थी। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरूण कुमार ने आदेश दिया था कि एम्बुलेंस लेकर निशान यात्रा के साथ भागलपुर जिरोमाइल तक जाना है।

लाल बहादुर के अनुसार, जब वह एम्बुलेंस लेकर यात्रा में शामिल थे, तो जाह्नवी चौक पर जाम लग गया था और आगे-आगे निशान शोभा यात्रा चल रही थी। इसी दौरान टीओपी प्रभारी बमबम चौधरी ने उनसे मारपीट की, जिससे उनके मुंह से खून बहने लगा। इस घटना के बाद उन्होंने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन दिया है। उपाधीक्षक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस आवेदन को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा।

इस मामले में टीओपी प्रभारी बमबम चौधरी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह स्वयं निशान शोभा यात्रा के दौरान जाह्नवी चौक के पास जाम में फंसे थे। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस खाली था और उस पर कोई मरीज नहीं था। एम्बुलेंस द्वारा वाहनों को ओवरटेक किया जा रहा था, जिसे लेकर उन्होंने एम्बुलेंस चालक को रुकने के लिए कहा था। उनका कहना था कि एम्बुलेंस चालक को कोई मारपीट नहीं की गई, केवल रुकने के लिए बोला गया था, जिससे उन्हें तकलीफ हुई।
