

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा पर बन रहे फोरलेन पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस पुल में 44 पिलर में से 40 पिलर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पुल को निर्धारित समय पर चालू करने के लिए निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्ष 2027 के मई महीने में फोरलेन पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। 1,116 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के बन जाने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।
