0
(0)

  • जाम में घंटों फंसी रही गंभीर रूप से घायल महिला को मायागंज ले जा रही एम्बुलेंस

विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर सोमवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी जो देर शाम और भी भयावह हो गई। पुल एवं पहुच पथ पर जाम में फंसे रहने के कारण सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई था। जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुच गया था। पुल पहुच पथ जाम होने के बाद अधिकांश वाहन तेतरी जहान्वी चौक से 14 नवर सड़क होकर गुजरने लगी। अत्यधिक वाहनो के परिचालन होने से 14 नवर ब्रांच सड़क भी जाम की जद में आ गया था। जाम लग जाने के कारण सैकड़ो की संख्या में सबाड़ी वाहन एवं आवश्यक सेवा के वाहन जाम में फंसे हुए थे। जाम रहने के कारण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला मृतक मो अब्दुल रहमान की पत्नी शबनम खातून की एम्बुलेंस भी घंटो तक जाम में फंसी हुई थी। मालूम हो कि शबनम खातून को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था। पांच बजे घायल महिला को लेकर एम्बुलेंस मायागंज के लिए रवाना हुई थी लेकिन 7:40 बजे तक एम्बुलेंस जाम में फंसी हुई थी। एम्बुलेंस के जाम में फंस जाने के कारण जहां घायल महिला के जान पर बनी हुई थी तो परिजन गहरे सदमे में थे। पुल पहुच पथ पर जाम जहान्वी चौक पर छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के अत्यधिक वाहनों के लग जाने के कारण एवं ट्रक चालक के ओवर टेक करने के कारण लगा हुआ था। जाम पर काबू पाने के लिए परबत्ता एवं टीओपी पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन जाम का दायरा इतना बढ़ गया था कि जाम पर काबू पाने में पुलिस असफल साबित हो रहे थे। परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि जहान्वी चौक पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के अत्यधिक वाहनों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई है। वाहनो को वनवे कर धीरे धीरे निकाला जा रहा है। जाम रहने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जाम रहने के कारण कई लोग तो अपना भगालपुर जाने का पालन ही बदल दिया और वापस घर लौट गए। वहीं कई लोग समय पर भगालपुर नहीं पहुचने से उनके कार्य प्रभावित हुए।

गंगा स्नान को लेकर जहान्वी चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

पुलिस अधीक्षक नवगछिया स्वप्ना जी मेश्राम के द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा स्नान के लिए होने वाले भीड़ एंवम यातायात को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए थाना अध्यक्ष परवत्ता रामचंद्र यादव के आलोक में कुल सात जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें से जहान्वी चौक टीओपी के पास, जहान्वी चौक के पास, जहान्वी चौक और महादेवपुर घाट के बीच में पवन मंडल के दुकान के पास रोड पर, चतुरी मंडल के बासा के पास रोड पर, पुल के पास महादेवपुर घाट जाने वाली रोड पर, ब्रहम बाबा स्थान के पास, अलालपुर तीर्थ यात्रा के पास गंगा स्नान को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कि गई है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: