गुरुवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर रंगरा तक दिन भर जाम लगा रहा. जगतपुर गांव के पास विक्रमशिला सेतु पथ पर एक ट्रक का गुल्ला टूट गया था जिसके बाद कुछ देर बाद ही विक्रमशिला सेतु जाम के जद में आ गया तो देखते ही देखते रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. दोपहर बाद तक विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का परिचालन वन वे कर दिया गया था तो देर शाम तक नवगछिया और रंगरा क्षेत्र में आने वाले राजमार्ग 31 पर वाहन रैंग रहे थे. जाम के कारण रास्ते में कई एम्बुलेंस भी फंसे हुए थे. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से प्रसूता को मायागंज ले कर जा रहा एम्बुलेंस भी जाम में फंस गया था. एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वे लगभग चार घंटे में भागलपुर अस्पताल पहुंच पाए थे. इधर नवगछिया से भागलपुर जाने वाले ऑटो चालक जाह्नवी चौक पर ही यात्री को उतार कर नवगछिया लौट जा रहे थे तो लंबी दूरी की बसें भी घंटों जाम में फंसे रहे. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक, हाइवा करीब 12 घंटे से जाम में फंसे हैं. विक्रमशिला सेतु पर लोग पैदल ही इस पार से उस पार जा और आ रहे थे. इस क्रम में लोग भारी भरकम सामानों और बच्चों के साथ पैदल चलने को विवश थे. कुर्सेला की महिला मान्यता कुमारी ने कहा कि वह बस से जाह्नवी चौक तक तो आ गयी लेकिन यहां पर कई घंटों से उनकी बस जाम में फंसी रही. उन लोगों ने पैदल ही पुल पार करने का निर्णय लिया है. देर रात परवत्ता पुलिस और जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए थे.