0
(0)
  • परीक्षार्थियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
  • पुलिस कर्मियों, जप्रतिनिधियों और आमलोगों ने भी छात्र छात्राओं की साहायता, मोटरसाइकिल से कराया पुल पार 

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर 91 के पास शनिवार सुबह चार बजे एक खाली ट्रक और एक गिट्टी लदे हाइला के बीच सीधी टक्कर के बाद देखते ही देखते पुल पर भयानक जाम लग गया, जिससे खास कर सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों और आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जो परीक्षार्थी जाम में बुरी तरह से फंस गये थे, उन्हें पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आमलोगों द्वारा मोटरसाइकिल से पुल पार कराया गया. जाम में ऐंबुलेंस सहित कई आवश्यक सेवा के वाहनों को भी फंसा देखा गया.

जाम का असर सेतु पथ पर भी देखा गया. जाह्नवी चौक से लेकर तेतरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी तो जाम का असर जाह्नवी चौक तेतरी दुर्गा स्थान ब्रांच रोड पर भी देखा गया. चिलचिलाती धूम में दूर दराज के यात्रियों का बुरा हाल था. पुल से र्दुघटनाग्रस्त ट्रक और हाइवा को हटाने के लिए सुबह किरान मंगवाया गया लेकिन हाइवा पर गिट्टी लोड रहने के कारण दोनों वाहनों को किरान से हटा पाना संभव नहीं हुआ. इसके बाद हाइवा को अनलोड करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. दोपहर बाद तक र्दुघटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटाया नहीं जा सकता था. जिसके कारण पुल पूरी तरह से वन वे था और हमेशा जाम की स्थिति बनी रही. जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों के साथ नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार खुद मौके पर कैंप कर रहे थे.

भागलपुर और नवगछिया में सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद एक बार फिर से कई परीक्षार्थी जाम में फंसे दिखे. दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर नारायणपुर पीएचसी से एक प्रसूता को लेकर भागलपुर मायागंज जा रहा एंबुलेंस करीब दो घंटे से जाम में फंसा दिखा तो कई महत्वपूर्ण लोग और पदाधिकारी भी घंटों जाम में फंसे दिखे. कई पुलिस कर्मियों ने बताया कि अगर सभी वाहन चालक वाहनों का परिचालन नियम के अनुसार करें तो जाम की समस्या नहीं होगी. क्योंकि र्दुघटना के बाद पुल पर जाम नहीं था, पुल वनवे जरूर हो गया था. लेकिन छोटे वाहन और कुछ बड़े वाहनों द्वारा ओवरटेक करने के कारण पुल पर या संपर्क पथ पर जाम लग जा रहा है. मौके पर ही ओवरटेक कर करे धर्मरथ नाम के बस के चालक को 1000 रूपये जुर्माना लगाया गया. 

कहते हैं एसपी 

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि वाहनों के टक्कर के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. ऐसी स्थिति में जाम के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बच्चों को मोटरसाइकिल से पुल पार करवा कर अपनी ड्यूटी के साथ साथ सेवा भावना का भी उदाहरण दिया है. इसके लिए सभी पुलिसकर्मी धन्यवाद के पात्र हैं. 

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: