देर रात कंटेनर को हटाने का किया जा रहा था प्रयास विक्रमशिला सेतु पर पोल नंबर 44 के पास भागलपुर से नवगछिया की ओर आ रहे एक खाली कंटेनर तेज हवाओं के झोंके से पलट जाने के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया. कंटेनर पलटते ही नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल सेतु से कंटेनर को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस द्वारा कंटेनर को हटाने का प्रयास शुरू किया गया. देर रात समाचार लिखे जाने तक कंटेनर हटाने की प्रक्रिया की जा रही थी. घटना में कंटेनर का चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है. ट्रक के नंबर से पता चल रहा है कि ट्रक राजस्थान का है. जबकि देर रात तक विक्रमशिला सेतु को वनवे किया गया था. देर शाम तूफान शुरू होते ही विक्रमशिला सेतु पर चल रहे वाहन चालकों को परिचालन में काफी परेशानी हुई. खास कर छोटे वाहन र्दुघटना ग्रस्त होते होते बचे. जबकि जाह्नवी चौक पर तूफान के दौरान कई यात्री फंसे दिखे, जो तूफान के बाद अपने गनतव्य की ओर पस्थान कर गये. इधर बिहपुर खरीक तेतरी जीरोमाइल सड़क पर भी कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात के बाधित होने की सूचना मिली है. पेड़ों को तूफान के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुंरत हटाया गया. जबकि इस तूफान से लीची, आम और मक्का किसानों को व्यापक रूप से क्षति होने की आशंका है. कई किसानों ने बताया कि तूफान के तुरंत बाद वे लोग अपने अपने बागान में गये तो वहां पर बड़ी संख्या में लीची और आम के फल जमीन पर आ गये थे. हालांकि कितनी क्षति हुई है, इसका आकलन अब तक नहीं किया जा सका है.