रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर
भागलपुर के विक्रमशीला सेतु टीओपी के विक्रमशीला सेतु पर खम्भा नम्बर 125 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गयी। कार में बैठे 4 लोग बाल बाल बच गए। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक के उपचालक को लोगों ने दौड़ाया तो वो पूल से निचे कूद गया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने पाया नम्बर 4 -5 के बीच से शव बरामद किया है। उसके पास से हजारों रुपये, मोबाइल ,आधार कार्ड और ट्रक का लाइसेंस बरामद हुआ है। लाइसेंस से प्रतित हो रहा है कि वो ट्रक का चालक है।
आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान बाँका जिले के शंभुगंज निवासी वारसाबाद निवासी सजीवन यादव के बेटे अमित के रूप में हुई है। ट्रक और कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार सवार की मानें तो ट्रक ने पीछे से उसको ओवरटेक करके टक्कर मारी। कार पर चार लोग सवार थे सभी सुरक्षित है। वहीं पूल के नीचे खेत मे काम कर रहे मजदूर ने बताया कि वो पूल पर से कूदा लेकिन कुछ देर रेलिंग पर लटका रहा उसके बाद नीचे गिरा थोड़े देर तड़पा फिर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।