- पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को किया गिरफ्तार
नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर सोमवार को अहले सुबह खगड़ा गांव के पास एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत हो गयी जबकि एक घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हाइवा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक नवगछिया के गौशाला रोड निवासी चाय दुकानदार 36 वर्षीय दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ शंभु गुप्ता है. जबकि गौशाला रोड निवासी अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागज भागलपुर में चल रहा है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शंभु गुप्ता अपने दोस्तों के साथ रविवार को देर रात जाह्नवी चौक के लिये रवाना हो गए थे.
सुबह तीन बजे गंगा नदी में जल भर कर नवगछिया गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए अपने दोस्तों के साथ पैदल रवाना हो गए थे. जानकारी मिली है कि खगड़ा गांव के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे चल रहे दो कांवरिया को रौंद दिया. जानकारी मिली है कि खगड़ा गांव के पास भागलपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने सड़क के किनारे चल रहे दो कांवरिया को रौंद दिया. शंभु की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि उसके दोस्त अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था. परवत्ता पुलिस ने शंभु के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
परिवार पर टूटा विपत्तियों का पहाड़
गौशाला के पास शंभु गुप्ता लंबे समय से चाय की दुकान चला रहे थे. वह अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था. पत्नी सीमा देवी, दो पुत्रों रिशु कुमार, रोहित कुमार का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि शंभु काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों संजय कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सकसेना, सुबोध प्रसाद गुप्ता, अवधेश प्रसाद गुप्ता, वरुण प्रसाद गुप्ता, विकास प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, सूरज कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, आशीष कुमार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और प्रशासन से की है.