नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर गांव के पास एक ट्रक से परवत्ता पुलिस ने 1861.20 लीटर शराब बरामद किया है. शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि पुलिस ने ट्रक चालक मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शराब को सिलीगुड़ी में लोड किया गया था और मधुबनी जिले के किसी गांव में शराब की डिलीवरी होनी थी. जानकारी मिली है कि परवत्ता पुलिस को देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर की ओर जाने वाली है.
सूचना मिलते ही परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका तो चालक ने पुलिस को बरगलाने का काम किया. लेकिन जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. देर रात तक परवत्ता थाने में शराब की गिनती की जा रही थी. जानकारी मिली है कि ट्रक में कुल 209 कार्टन में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब की कुल 4932 बोतलें थी. शराब की कुल मात्रा 1861.20 लीटर है.
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने देर रात परवत्ता थाना पहुंच कर चल रही शराब की गिनती का जायजा लिया है तो दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक से भी पूछताछ की है. परवत्ता थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जबकि उक्त शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि शराब बरामदगी के संदर्भ में शनिवार को मीडियाकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी.